
तिवसा/प्रतिनिधि दि.१२ – शेंदुरजना बाजार में गावबंदी की गई है. गांव में लॉकडाउन लगाया गया है. गांव में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे से गांव में कडा लॉकडाउन लगाया गया है. सार्वजनिक जगह पर सैनिटायजर करके घर घर में फवारनी की गई. गांव के बाजार, दुकाने बंद किए गये. गांव की सभी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतीक्षाताई, प्रशांत कुरलकर, भुयार मॅडम, सचिव वानखडे, शीतलताई प्रवीण भोजने, सव्वालाखे मॅडम, स्वास्थ्य सेविका व आशा वर्कर उपसरपंच व सभी सदस्य गांव के प्रतिष्ठित नागरिक दीपकराव सावरकर, किशोरभाई चौधरी, संदीपसिंग काकरवाल उपस्थित थे व गांव पर नियंत्रण रखने के लिए स्वास्थ्य दक्षता समिति स्थापित की गई. गांव में पेशेंट के घर जाकर सुरक्षित रहने के लिए बताया गया. हाथ स्वच्छ धोना, मास्क लगाना, भीड़ टालना, अंतर रखना, सर्दी, बुखार, खांसी होने पर ग्राम पंचायत अथवा स्वास्थ्य सेविका को सूचित करे, इस प्रकार कोविड १९ के लिए जनजागृति की गई.