अमरावती

आदर्श गांव दिघी में शामिल गांव मूल्यांकन का आयोजन

वर्धा/ दि. 20- डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला व कृषि विज्ञान केंद्र सेलसुरा अंतर्गत आदर्श गांव निर्माण करने के लिए देवली तहसील के दिघी (बो) गांव में शामिल गांव मूल्यांक का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कुशल मनुष्य बल उपयोग कर सामाजिक क्षेत्र के विकास की समस्या पर उचित तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर उसका तोड खोजना जरूरी है. स्थानीय जरूरत के अनुसार वह मांग पर आधारित, स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप, उचित कार्यो को गति देने और उसे संजोने इसी तरह नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न शासकीय यंत्रणा के सहयोग से परिणामकारक कार्यप्रणाली विकसित करने के उद्देश्य से आदर्श गांव निर्माण करने के लिए दिघी गांव का चयन किया गया है. इसके लिए यहां के सरपंच घनश्याम कांबले, विस्तार शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. अंकिता अंगाइतकर, कृषि सहायक संतोष बुधवंत ने सहयोग दिया है.

 

Related Articles

Back to top button