अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रंथालय से गांव का होता है विकास

विधायक वानखडे ने जताया विश्वास

दर्यापुर/दि.29-तहसील के पनोरा में शहीद चंद्रशेखर आझाद सार्वजनिक वाचनालय के स्थलांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव के वाचनालय व व्यायाम शाला में से ग्रामपंचायत ने वाचनालय को जगह दी. ग्रंथालय के कारण गांव का विकास होगा, तथा ग्रंथालय के माध्यम से कई विद्यार्थियों को नौकरी मिलेगी, यह विश्वास कार्यक्रम के उद्घाटक तथा विधायक बलवंत वानखडे ने व्यक्त किया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर टोले, प्रमुख अतिथि संतोष मिसाल, ग्रापं पनोरा की सरपंच शोभा टोले, उपसरपंच चिनू भाऊ पठाण, गोवर्धन वानखडे, अध्यक्ष तंटामुक्ती पनोरा, गजानन देशमुख, ग्रापं सदस्य दादाराव वानखडे, विवेक टोले, गीता पिंजरकर, छाया चारथल, विजु टोले, किशोर ठाकूर उपस्थित थे.
कार्यक्रम दौरान विधायक बलवंत वानखडे, शोभा टोले, चिनु भाऊ पठाण का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना संतोष मिसाल ने रखी. आभार राजेश मिसाल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रंथपाल राजेश मिसाल, जीवन निंबुरकाल ने प्रयास किए.

Back to top button