ग्राम सेवक व वैद्यकीय कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहे
भाजपा ओबीसी सेल सचिव धनंजय उमप की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – कोरोना महामारी संकट काल में स्वास्थ्य सेवा तथा स्थानीय स्वराज्य संस्थओं की महत्पूवर्ण भूमिका है. किंतु जिले के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामसेवक अक्सर मुख्यालय से नदारद पाए जाते है जिसकी वजह से ग्रामवासियों को अपने कामों के लिए अनेकों समस्याओं का सामना करना पडता है. कोरोना काल में ग्रामसेवक, वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहे ऐसी मांग भाजपा ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव धनंजय उमप ने प्रशासन से की है.
भाजपा ओबीसी सेल प्रदेश सचिव धनंजय उमप ने इस आशय का पत्र प्रशासन को लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी तथा मुख्यालय में ग्रामसेवक बाहर से आना-जाना करते है. जबकि इन्हें मुख्यालय पर रहने के आदेश है. मुख्यालय पर उपस्थित न रहने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा से वंचित रहना पडता है.कुछ ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में उपचार के अभाव में अनेक लोगों ने अपने प्राण भी गंवाए है. ऐसे में इन अधिकारियों व कर्मचारियों का मुख्यालय पर ही रहना जरुरी है और वे मुख्यालय पर ही रहे ऐसी मांग भाजपा ओबीसी सेल प्रदेश सचिव धनंजय उमप ने संबंधित प्रशासन को पत्र लिखकर की है.