
अमरावती/दि.30– भाजपा प्रदेश से आए कार्यक्रम अंतर्गत शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में संत गाडगेबाबा मंडल अंतर्गत गांव बस्ती संपर्क अभियान चलाया गया. विद्युत नगर में आपातकाल दौरान जेल गई चौबे काकू का बीजेपी ने शाल श्रीफल देकर सत्कार किया. उसी प्रकार क्षेत्र के नागरिकों से उनकी शिकायतों व अपेक्षा पर संवाद किया.
इस समय पूर्व उप महापौर कुसुम साहू, वरिष्ठ नेता श्याम पाध्ये, मंडल अध्यक्ष अभिजीत छोटू वानखडे, पूर्व नगर सेवक चंदू बोमरे, वंदना मडघे, रीता मोकलकर, शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे, महासचिव अमोल आगरकर, ओबीसी मोर्चा के विशाल डहाके, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अटालकर, अरूण मोरे, तुलसी माने, आकाश दानखेडे और अन्य उपस्थित थे.