दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के सामने गांववासियों का विवाद
चिचखेडा गांव में उपविभागीय अधिकारी ने किया भीड को शांत
चिखलदरा/ दि.3 – चिखलदरा तहसील के चिचखेडा गांव में मंगलवार की शाम 5 बजे खडा ट्रक न्युट्रल होकर पीछे जाने लगा. इसमें 9 वर्षीय अमोली सुनील पंडोले नामक बच्ची की ट्रक से कुलाकर मौत हो गई. जिसके कारण गांववासियों ने जब तक नुकसान भरपाई नहीं मिलती तब तक ट्रक जाने नहीं देंगे, ऐसी भूमिका अपनाते हुए विवाद निर्माण किया. इसकी खबर लगते ही उपविभागीय अधिकारी, पुलिस पटेल व सरपंच ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाते हुए मामला शांत किया.
बीते मंगलवार की शाम 5 बजे पोल्ट्री फार्म का चारा पहुंचाने के लिए ट्रक गांव में पहुंचा था. चारा खाली करने के बाद चालक ने ट्रक चालू कर सामने लेने का प्रयास किया. परंतु पीछे उतार होने के कारण ब्रेक नहीं लगे और ट्रक न्युट्रल होकर शिवा वाघमारे की दुकान में जा घुसा. इस समय वहां खडी अमोली पंडोले ट्रक के चके के निचे आकर कुचला गई. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं पूर्णा गोसावी बारवे (50) व मयुरी वाघमारे भी घायल हो गई. इसके बाद अमोली पंडोले का पोस्टमार्टम अचलपुर में किया गया. गांववासियों ने खडे ट्रक से नुकसान भरपाई जब तक नहीं मिलती तब तक गांव से नहीं जाने देंगे, ऐसी भूमिका अपनाई. ट्रक के सामने कुछ महिलाओं ने ठिय्या जमाया. इस समय पुलिस व ग्रामवासियों के बीच शाब्दिक झडप हुई. इतने में उपविभागीय अधिकारी शिंदे ने कानूनी बाते गांववासियों को समझाकर पुलिस पटेल, सरपंच, प्रतिष्ठित नागरिकों की सहायता से मामला शांत किया. इसके बाद पुलिस गांव से निकल गई.