अमरावती

मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों का अनशन

अमरावती/दि.24 – अकोला जिले की पातुर तहसील अंतर्गत पांडुर्णा, सोनुना व दिग्रस खुर्द गांव निवासी 4 नागरिकों ने अकोला जिले के आलेगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पांडुर्णा से सोनुना रास्ते का निर्माण करने हेतु 3 मिटर की खुदाई की अनुमति रहने के बावजूद 9 से 12 मिटर तक खुदाई किए जाने और खुदाई करते समय सागौन व अडजात के हजारों वृक्षों को पोकलैंड की सहायता से जड सहित उखाड देने के विरोध में स्थानीय वन विभाग के मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुुरु किया है. पांडुर्णा निवासी नीलेश सोनवने व पंजाबराव देवकटे, दिग्रस खुर्द निवासी मंगेश इंगले तथा सोनुना निवासी रमेश कदम इन चार अनशनकारियों ने आलेगांव के वन परिक्षेत्र अधिकारी व सहायक वन सरक्षक वडोदे पर क्षेत्र के ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करते हुए बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button