हैदतपुर वडाला गांव के टोल नाका को ग्रामवासियों का विरोध
शुरु किया बेमियादी ठिया आंदोलन

चांदूर बाजार/दि.8-चांदूर बाजार परतवाडा मार्ग के हैदतपुर वडाला गांव के पास रोड क्रमांक 353 जे इस मार्ग पर बनाया जा रहा टोल नाका बंद किया जाए, इस मांग को लेकर ग्रामवासियों ने बेमियादी ठिया आंदोलन शुरु किया. उक्त मांग को लेकर आंदोलनकर्ता नीलेश देशमुख के नेतृत्व में तहसीलदार व थानेदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, चांदूर बाजार तहसील ग्रामीण क्षेत्र में आने से यहां के किसानों को कृषि कार्य के लिए अपने खेत में इसी मार्ग से जाना पडता है. इसी टोल नाका से उन्हें आना-जाना पडता है. तथा खेत में फसलों को पानी के लिए फोर विलर, टैंकर का उपयोग किया जाता है. तथा ग्रामीण क्षेत्र में आरोग्य सुविधा नहीं रहने से ग्रामीणों को चांदूर बाजार, परतवाडा, अचलपूर, अमरावती इन स्थानों पर स्वास्थ्य सेवा व सुविधा के लिए जाना पडता है. इसलिए उन्हें टोल नाका को उपयोग नहीं. तथा ग्रामीणें व किसान, खेतिहर मजदूरों के लिए यह योगय नहीं. इसलिए टोल नाका का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. उक्त मांग को लेकर बेमियादी ठिया आंदोजन जारी है. आंदोलन के पहले दिन लोकनाथ वानखडे, अमन सोलंके, जीवन पवार, श्याम विधाते, शुभम ठाकूर, प्रफुल झगेकर, संतोष विधाते, किसनराव सूर्यवंशी, किशोर रेड्डी, नदीम काझी, वासुदेव वानखडे आदि शामिल हुए.