अमरावती

पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह को विमलाबाई देशमुख समाजभूषण पुुरस्कार घोषित

अमरावती/दि.9 – उत्तर प्रदेश स्थित सुविख्यात एड. रायबाबु गेंदनलाल सिंह के पहल से अंग्रेज शासन के उस समय की अनेक पेचिदा शर्ते, समस्या हल करने लेने के लिए अखिल भारतीय कुमीर्र्, कुणबी, मराठा, क्षत्रीय महासभा वर्ष 1894 को स्थापन किया गया. एड. रायबाबु गेंदनलाल सिंह ने कुणबी, कुमीर्र् समाज के उध्दार के लिए विशेषकर उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में कुणबी, कुर्मी समाज को नौकरी मिलना चाहिए, इस दृष्टि से किये हुए प्रशंसनीय कार्य से आज कुणबी, कुर्मी समाज के अनेक पुरुष, महिला पुलिस विभाग में स्थान हासिल कर उल्लेखनीय कार्य कर रही रही है.
महान समाज सुधारक डॉ.पंजाबराव देशमुख के कार्यकाल में खेती करने वाला कुणबी महाराष्ट्र राज्य के मराठा, देशमुख यह सभी लोग प्रथम कुणबी है. लडकों के उच्च शिक्षा के लिए जाति जांच पडताल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इस कुणबी सबूत का कास्ट वैलिडिटी के लिए उपयोग किया गया है. इससे अनेक कुणबी, कर्मी समाज की व्यक्ति आज उच्च पदस्थ है.
वर्ष 1944 को इटावा, उत्तर प्रदेश में डॉॅ.पंजाबराव देशमुख व श्रीमती विमलाबाई देशमुख, बीएएलएलबी सांसद ने 1998 को कोलकत्ता में अखिल भारतीय कुणबी, कुर्मी, मराठा, क्षत्रिय समाज के महाअधिवेशन की अध्यक्षता की. उस समय उन्होंने कुणबी, कुर्मी मराठा समाज को दी हुई दिशा, किया हुआ मार्गदर्शन देख आज कुणबी, कुर्मी , मराठा समाज के युवक, युवती वॉट्स अ‍ॅप, फेसबुक, इस्टाग्राम के माध्यम से विवाहबध्द हो रहे है.
अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह यह उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर जिले की धनेतांमझरा इस गांव की कन्या है. उनके पास रहने वाला कौशल्य, कर्तृत्व, नेतृत्व, दिव्यगुण संपन्नता का उचित इस्तेमाल करते हुए नाशिक जिले के मालेगांव किया हुआ उल्लेखनीय कार्य देख छत्रपति शिवाजी महाराज लोकविद्यापीठ व्दारा उन्हें श्रीमती विमलाबाई देशमुख, समाजभूषण पुरस्कार विश्व महिला दिन के अवसर पर घोषित किया गया. यह सम्मान का कार्यक्रम कोेरोना स्थिति नियंत्रण में आने के बाद राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के हस्ते दिया जाएगा, ऐसा छत्रपति शिवाजी महाराज लोकविद्यापीठ के महासंचालक डॉ.मंगेश देशमुख ने बताया.

Related Articles

Back to top button