अमरावती
विनय बढे का विश्व के टॉप फोटोग्राफरों में चयन
पीआर पोटे कॉलेज ऑफ ऑर्किटेक्चर ने किया अभिनंदन

अमरावती/ दि.27-स्थानीय पीआर पोटे कॉलेज ऑफ ऑकिटेक्चर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी विनय बढे का हाल ही में ‘35 अवार्ड’ विश्व स्तर पर फोटोग्राफी स्पर्धा में विश्व के 100 फोटोग्राफरों में चयन किया गया.
स्पर्धा में 50 देशों के 1 लाख 24 हजार फोटोग्राफरों ने सहभाग लिया था. जिसमें 100 फोटोग्राफरों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विनय बढे व्दारा सफलता हासिल करने पर संस्था अध्यक्ष प्रविण पोेटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. संगीता झंवर, उपप्राचार्य सारंग होले व सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.