
* तथा प्रमुख आकर्षण
* शहरवासियों से आशीर्वाद की अपील
अमरावती/दि.29 – आगामी 11 अप्रैल को जय भीम पैंथर एक संघर्ष यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है. जिसमें अमरावती के अभिनेता और लेखक विनय धाकडे तोरायबा की प्रमुख भूमिका रजत पट पर साकार करने जा रहे हैं. विनय धाकडे ने फिल्म अवश्य देखकर आशीर्वाद देने की अपील अमरावती के लोगों से विशेषकर मूवीगोअर्स से की है. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में विनय ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया. इस समय गणेश वानखडे, आनंद गजभिये, अमोल अढाउ, राहुल वासनकर, वैभव ओगले, विनय धाकडे, सिंधु धाकडे आदि की पत्रकार परिषद में उपस्थिति रही.
अथक परिश्रम से इस मुकाम पर
विनय धाकडे ने बताया कि नुक्कड नाटक, रंगमंच, टीवी सीरियल से होकर अथक परिश्रम के बूते फिल्म में भूमिका प्राप्त की. यह फिल्म सामाजिक समता और वास्तविकता दिखाने का प्रयास है. धाकडे ने दावा किया कि फिल्म के प्रत्येक कलाकार ने बडा परिश्रम किया है. अपनी- अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. धाकडे ने यह भी बताया कि मुंबई में कोई गॉड फादर न रहते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अमरावती के लोगों के लिए यह गौरव की बात है.
* आनेवाली है अनेक फिल्में
विनय धाकडे ने बताया कि जय भीम पैंथर के बाद उनकी अन्य कई फिल्में आनेवाली है. सिने दर्शकों के लिए यह फिल्में मेजवानी रहेगी. उन्होंने अमरावतीवासियों से आवाहन किया कि फिल्म देखकर आशीर्वाद देंं. उन्होने इस समय अपना संघर्ष भी संक्षेप में बताया. विनय धाकडे ने कहा कि नुक्कड नाटक से रजत पट तक यात्रा सरल न थी. किंतु वे लगे रहे. अंतत: उन्हें फिल्म में काम करने का अवसर मिला.