अमरावती

अमरावती खंडपीठ के सूचना आयुक्त पद पर विनयकुमार सिन्हा

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सुमित मल्लिक ने दिया नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि.18 – अमरावती खंडपीठ के रिक्त पद पर विनयकुमार सिन्हा की राज्य सूचना आयुक्त के रुप में नियुक्ति की गई है. इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है.
नागपुर खंडपीठ के राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे को अमरावती खंडपीठ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यह कार्यभार अब विनयकुमार सिन्हा को सौंपा गया है. ऐसा अधिसूचना में दर्ज किया गया है.जिस दिन विनयकुमार सिन्हा इस पद का कार्यभार स्वीकारेंगे, उस तारीख से उनके कार्यकाल को अमल में लाया जाएगा. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सुमित मल्लित ने विनयकुमार सिन्हा को राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाकर नियुक्ति पत्र सौंपा.
31 अक्तूबर 1957 को प्रयागराज में जन्मे डॉ. विनयकुमार सिन्हा ने पाटणा विद्यापीठ से भूविज्ञान (आनर्स) विषय में उपाधि प्राप्त की. पश्चात उन्होंने अमेरिका के विद्यापीठ से एमपीए (मास्टर ऑफ पब्लिक अ‍ॅडमिनिस्ट्रेशन) व उन्होंने वन संसाधन नियोजन व व्यवस्थापन विषय पर संशोधन कर पीएचडी हासिल की. वे 1983 में भारतीय वन सेवा में (महाराष्ट्र केडर) सहभागी हुए. उन्होंने अकाल प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम, कार्य योजना, डेटाबेस व संयुक्त वन व्यवस्थापन वहीं वन्यजीव एवं जैवविविधता व्यवस्थापन सहित क्षेत्रीय वनीकरण क्षेत्र में काम किया. 2010-2012 इन दो वर्ष की कालावधि में उन्होंने ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक के रुम में काम संभाला था. उन्होंने भोपाल के इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ फॉरेस्ट मॅनेजमेंट में प्राध्यापक के रुप में भी काम किया. वे उनकी सेवानिवृत्ति के समय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं महाराष्ट्र राज्य जैव विविधता मंडल के सदस्य-सचिव थे.
वन एवं वन्यजीव नियोजन का विश्लेषण, हभागी वन व्यवस्थापन, वनजमीन संवर्धन एवं नियोजन विश्लेषण यह उनके पसंदीदा विषय है. वनशास्त्र की दो पुस्तकों के सहलेखक के रुप में उन्होंने कार्य किया है. उन्होंने कुछ क्षेत्र में संशोधन करने के साथ ही रिपोर्ट भी तैयार की है. वे दो वर्षों तक विश्व बैंक के ग्रेजुएट स्कॉलर थे.

Back to top button