अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
अमरावती का विंचूरकर परिवार डल लेक के पास सकुशल
नागपुर और वरुड के भी लोग हैं उनके साथ

अमरावती/दि.23 – अमरावती से कश्मीर घूमने गए श्रीकांत विंचूरकर परिवार सहित उनके नागपुर और वरुड के रिश्तेदार श्रीनगर में सहीसलामत होने की अच्छी खबर मिल रही है. विंचूरकर और उनके लगभग एक दर्जन साथी श्रीनगर में डल लेक के पास सुरक्षित है, यह जानकारी सोशल मीडिया पर सचित्र दी गई है.
इस दल में श्रीकांत के साथ ऐश्वर्या विंचूरकर, रेयांश विंचूरकर, शारदा अरविंद विंचूरकर (सभी अमरावती), श्रावणी मोहन मांडले, मोहन शंकरराव मांडले, मीना मोहन मांडले (सभी वरुड), रेखा प्रदीप आसरे (अकोला), वनीता रामेश्वर आसरे, रामेश्वर आसरे, वैष्णवी आसरे, शुभम आसरे (सभी नागपुर) का समावेश है. इस प्रकार अमरावती के लगभग सभी टुरिस्ट जम्मू-कश्मीर में सहीसलामत है.