अमरावती

रायुकां के अध्यक्ष बने विनेश आडतिया

शहर आगमन पर हुआ जंगी स्वागत

अमरावती/दि.12- राष्ट्रवादी कांगे्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल व्दारा फ्रीडम ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष विनेश आडतिया की नियुक्ति राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस अध्यक्ष (अमरावती शहर) पद पर की गई है.
हाल ही में मुंबई स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में पाटिल ने नियुक्ति पत्र सौंपकर विनेश का प्रवेश कराया. इस नियुक्ति के पश्चात प्रथम नगरागमन पर सोमवार को पार्टी स्तर पर जंगी स्वागत के साथ सभा का आयोजन किया गया.
मराठा क्षत्रप पवार के कट्टर समर्थक विनेश आडतिया ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से करते हुए निष्ठा का परिचय दिया है. उनकी इस नियुक्ति से जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस में हर्षोल्लास व्याप्त है. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और अमरावती निरीक्षक वेदप्रकाश आर्य की प्रमुख उपस्थिति में सोमवार को सभी समाज और वर्ग के लोगों ने विनेश का जोरदार स्वागत किया. पंचवटी चौक स्थित मराठा मंगल कार्यालय में इस स्वागत सभा के दौरान उन्हें फूल मालाए पहनाई गई. विनेश अगले कुछ दिनों में राष्ट्रवादी शहर युवक कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित करेंगे. कार्यकारिणी में पद प्राप्त करने को लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह है.
स्वागत सभा में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री हर्षवर्धन उर्फ भैया साहब देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अमरावती के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शरद तसरे, अरुण पटेल गावंडे, प्रा. हेमंत देशमुख, महिला राकां की जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, प्रदेश पदाधिकारी कल्पना वानखडे, स्मिता लहाने, भास्करराव ठाकरे, अनिल ठाकरे, सरला इंगले, अजीज पटेल, प्रकश उर्फ नाना भाउ बोंडे, शरद देवरणकर, प्रदीप येवले, शकूर बेग, शुभम शेगोकार, नितिन शेरेकर, प्रवीण अडालसे, राजेंद्र चिंचमलातपुरे, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष वहीद खान, रोशन दारोकर, मनीष मिश्रा, धीरज यादव, मुकेश वासेेवाय, संकेत गढवाल, ऋषिकेश वैद्य, धीरज भुयार, सर्वेश चांडक, संकेत बोंबलगे, अक्षय गावंडे, प्रशांत कचोरी, शोएब खान, प्रदीप राउत, कल्पना वानखडे, निलेश कथे, अमित बेले, सतीश पुरोटिया, राम ठाकरे, श्याम ठाकरे, राकेश पाण्डेय, शक्ति पाण्डेय, मुकेश गुहे, सुनील कीर्तिकार समेत सैकडों रायुकां कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button