अमरावतीमुख्य समाचार

वीनेश आडतिया राकांपा युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष शेख ने की नियुक्ति

अमरावती/दि.6- राकांपा में विद्रोह के बीच शरद पवार खेमे से युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महबूब शेख ने वीनेश आडतिया को अमरावती शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया है. शेख के हस्ताक्षरयुक्त नियुक्तिपत्र में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की मान्यता से यह नियुक्ति किए जाने का उल्लेख है. पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार के विचारों को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के माध्यम से युवकों के विकास में योगदान की अपेक्षा और संगठन मजबूत करने की अपेक्षा व्यक्त की गई है. आडतिया अनेक वर्षो से राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस से जुडे हैं. उसके सभा, सम्मेलनों तथा आंदोलनों में आडतिया ने हिस्सा लिया है.

Back to top button