अमरावतीमुख्य समाचार

विनोद येवतीकर की ओर से जमानत याचिका दाखिल

मामला आयुक्त आष्टीकर पर स्याही फेंकने का

अमरावती/दि.15– विगत बुधवार 9 फरवरी को राजापेठ रेलवे अंडरपास में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के साथ ही जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद व गिरफ्तार किये गये विनोद येवतीकर की ओर से गत रोज स्थानीय अदालत में जमानत याचिका पेश की गई.
बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें विनोद येवतीकर का भी समावेश था. अदालत ने पांचों आरोपियों को रविवार 13 फरवरी तक पीसीआर में रखने का आदेश दिया था. किंतु पहले से बीमार चल रहे विनोद येवतीकर की तबियत पीसीआर के दौरान खराब हो जाने के चलते उनके पीसीआर को एमसीआर में बदल दिया गया और उन्हें इलाज के लिए पहले अमरावती और फिर नागपुर के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं इधर रविवार 13 फरवरी को पीसीआर की अवधि खत्म हो जाने के चलते शेष चार आरोपियों को दुबारा अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उनके पीसीआर की अवधि को दो दिनों के लिए बढा दिया. इसी दौरान गत रोज सोमवार 14 फरवरी को एड. दीप मिश्रा के जरिये विनोद येवतीकर की ओर से अदालत में जमानत मिलने हेतु आवेदन पेश किया गया. जिस पर गत रोज अदालत में सुनवाई नहीं हो पायी थी.

Back to top button