अमरावतीमहाराष्ट्र
विनोद वानखडे को मोर्शी के तहसीलदार का प्रभार

मोर्शी /दि.3– मोर्शी के नायब तहसीलदार विनोद वानखडे को तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है.
विनोद वानखडे ने मोर्शी तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत रहते गरीब किसान, खेतिहर मजदूर तथा सर्वदलिय कार्यकर्ताओं के ज्ञापन स्वीकार कर उनकी समस्याएं हल करने का प्रयास किया है. इस कारण उनके सभी राजनीतिक व नागरिकों से निकट के संबंध है. विनोद वानखडे ने कोई भी तनाव में न रहते हुए विविध चुनाव में अच्छी तरह निपटाये है. उनके इन कार्यों को देखते हुए प्रभारी तहसीलदार पद पर नियुक्ति की गई है. इस नियुक्ति पर संत भगवंत बाबा टेकडी दरबार अंबाडा के सचिव काशिनाथ विश्वकर्मा ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए शुभेच्छा दी.