अमरावतीविदर्भ

अपनी मर्जी के ठेकेदारों हेतु नियमों का उल्लंघन

जिप के स्वास्थ्य विभाग में उजागर हुआ मामला, सीईओ से हुई शिकायत

अमरावती/दि.८ – स्थानीय जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के मार्फत सरकारी एम्बुलन्स पर वाहन चालक नियुक्त करने की निविदा प्रक्रिया में गडबडी होने की शिकायत प्रबुध्द विविध सेवा सहकारी संस्था द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की गई है. साथ ही इस मामले की शिकायत संभागीय आयुक्त व जिलाधीश को भेजते हुए इस गडबडी की जांच करने की मांग की गई है.

इस मामले को लेकर की गई शिकायत में कहा गया है कि, जिला परिषद के अख्तियारवाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सरकारी एम्बुलन्सों के लिए ठेका पध्दति से वाहन चालक नियुक्त करने हेतु बाहरी एजेंसियों से निविदाएं मंगायी गयी थी. २३ जून को प्रकाशित इस निविदा प्रक्रिया में १३ संस्थाएं शामिल हुई थी. इस निविदा के नियम व शर्तों के अनुसार मानव संसाधन की आपूर्ति करनेवाली संस्थाओं के पास विविध सरकारी व अर्ध सरकारी विभागोें को वाहन चालक उपलब्ध कराने के संदर्भ में तीन वर्षों का अनुभव होना आवश्यक था. साथ ही लिफाफा क्रमांक १ में पेश किये जानेवाले दस्तावेजों में लेबर लाईसेन्स, पंजीयन प्रमाणपत्र, आयकर, व्यवसाय कर, कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधी, राज्य कर्मचारी बीमा व पैनकार्ड इन दस्तावेजों के साथ ही सनदी लेखापाल का तीन वर्षों का लेखा परीक्षण अहवाल पेश करना जरूरी था. इस ऑनलाईन निविदा प्रक्रिया की अवधि खत्म हो जाने के बाद इस विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी द्वारा अपनी मर्जी के ठेकेदार को पात्र करने हेतु आवेदन अवधि खत्म हो जाने के बाद दस्तावेज जोडे गये. साथ ही इस विभाग द्वारा यह ठेका विगत दस वर्षों से एक ही संस्था को दिया जा रहा है और इस संस्था द्वारा कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि भी अदा नहीं की गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में जारी इन गडबडियों को खत्म करते हुए पारदर्शक ढंग से निविदा प्रक्रिया करने की मांग प्रबुध्द विविध सेवा सहकारी संस्था द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button