अमरावती

बडनेरा के सोमवार बाजार में नियमों का उल्लंघन

ना मास्क, ना सोशल डिस्टेसिंग, भीड मात्र कम हुई

बडनेरा/दि.16 – कोरोना ग्रस्तों की हर रोज बढती संख्या का नागरिकों पर कुछ भी परिणाम न होने की बात बडनेरा के सोमवार आठवडी बाजार की भीड से स्पष्ट हो रहा है. यहां चुनिंदा ग्राहक व दुकानदार मास्क लगाकर देखे गए. कोरोना संसर्ग के शुरुआत में बडनेरा शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था यह विशेष.
परिसर का सबसे बडा बाजार के रुप में बडनेरा के सोमवार आठवडा बाजार की पहचान है. सैकडों की संख्या में सब्जी बिक्रेता बाजार में आते रहते है. समीप के ग्रामीण क्षेत्र के तथा अमरावती शहर के साई नगर, गोपाल नगर, नवाथे नगर तक के लोग इस बाजार में खरीदी करने के लिए आते है. फिलहाल जिले में कोरोना के संसर्ग ने सिर उठा लिया है. भीड की जगह संसर्ग फैलने का डर रहते समय बडनेरा के आठवडी बाजार में मात्र 80 प्रतिशत दुकानदार व खरीददारों ने मास्क न लगाते हुए बाजार में आने का ढाढस दिखाया, इस तरह का चित्र दिखाई पडा है. कोरोना का कुछ डर बाजार में कम हुई भीड से दिखाई दिया. अन्यथा अन्य समय में इस बाजार में जबर्दस्त भीड रहती है. रास्ते से चलना मुश्किल हो जाता है. परिसर का बडा बाजार रहने से यहां से संसर्ग बढने का डर शहरवासियों ने व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button