अमरावती

सोशल डिस्टंसिंग का उल्लंघन करना पडा महंगा

दो होटल संचालकों पर नप प्रशासन ने लगाया जुर्माना

चांदूर रेल्वे / प्रतिनिधि दि.26 – सोशल डिस्टंसिंग का पालन नहीं करनेवाले शहर के दो होटलों पर नगर परिषद ने बुधवार को जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई मुख्याधिकारी डॉ. मेघना वासनकर के नेतृत्व में की गई. अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढती जा रही है. कोरोना के मद्देनजर सरकारी निर्देशों का पालन आवश्यक होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
इसलिए स्थानीय नगर परिषद और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत दो होटलों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के तहत मास्क नहीं लगानेवालों पर भी कार्रवाई की गई. जिसमें कुल 8 हजार 300 रूपए का जुर्माना वसूला गया है.
इस कार्रवाई में मुख्याधिकारी डॉ. मेघना वासनकर, अभियंता कुकडकर, लिपीक राहूल इमले, स्वास्थ्य निरीक्षक नितीन इमले, कर निरीक्षक विजय रताले, लिपीक शिर्के, कर्मचारी पंकज इमले, मनीष कनोजे, बंडू कर्से, यातायात पुलिस कर्मी अमर काले व भुषण वंजारी का समावेश था.

Related Articles

Back to top button