अमरावतीमहाराष्ट्र

आचार संहिता उल्लंघनः

सीविजिल एप पर मिली जिले में 91 शिकायतें

अमरावती चुनाव विभाग के नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.26– चुनाव आयोग व्दारा लोकसभा सार्वत्रिक चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. यह चुनाव पुरे सात टप्पों में होना है. जिसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस चुनाव की समयावधी में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नागरिकों को सीधे चुनाव आयोग से शिकायत करने की सलाह दी गई थी. जिसके लिए भारत चुनाव आयोग ने सीविजिल सिटिजन एप विकसित किया है. आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अभी तक 91 शिकायतें चुनाव आयोग के पास पहुंची है. ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के नोडल अधिकारी ने दी.

विशेष यह कि एप पर दर्ज होने वाली शिकायते पहले 100 मिनट में कार्रवाई की जाती है. आचार संहिता की समयावधी में क्या करना, क्या न करना, इस विषय पर चुनाव उम्मीदवार, प्रशासन व राजकीय पार्टियों को जानकारी दी जाती है. मगर कुछ समय के लिए यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है. जिसकी शिकायत करना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है. आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत या जानकारी चुनाव आयोग व जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आयोग व्दारा सीविजिल एप विकसित किया है. जो मोबाईल एप व्दारा मतदाता अब सीधे आयोग के पास शिकायत कर सकते है. इस सीविल एप पर शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत इस पर कार्रवाई की जाती है. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है. सीविल एप एंड्राईड व आईओएस डिवाईस पर डाऊनलोड करने के लिए उपलब्ध है. उल्लंघन की शिकायत करने के लिए इस्तेमालकर्ता व्दारा सिर्फ एप खोलना, उल्लंघन का प्रकार चुनना, व घटना की जानकारी, स्थान, समय व फोटो या विडियो प्रदान करना आवश्यक है. एप उपयोगकर्ता व्दारा अपनी शिकायत का फ्लोअप भी लिया जा सकता है.

* अचूक कार्य व देखरेख
चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय में जाते ही कुछ मिनट में नागरिक राजकीय गैरव्यवहार की घटना की शिकायत दर्ज हो सकती है. यह सीविल एप जिला नियंत्रण कक्ष, चुनाव निर्णय अधिकारी व उडन दस्ते को जागरुक नागरिकों से जोडता है. जिसके कारण तुरंत व अचूक कार्य देखरेख तथा अहवाल प्रणाली तैयार होता है. इस एप की अचूकता के लिए एप में सिर्फ लाईव लोकेशन पर आधारित फोटो,विडियो लिया जाता है. जिसके कारण उडन दस्ते, स्थिर संनिरीक्षण टीम को समय रहते कार्रवाई करना संभव होता है.

* किस तरह करे इस्तेमाल
एन्ड्राईड मोबाईल मं गुगल प्ले स्टोर व आईफोन में एप स्टोर इस एप में जाकर सीविजील सर्च करें. जिसके बाद एप डाऊनलोड करें तथा एप खोलकर मोबाईल क्रमांक, पता,चुनाव क्षेत्र, समाविष्ट कर खाता तैयार करे. आप को जिस उल्लंघन की शिकायत करनी हो, उसे चयन करें व स्थान, समय व फोटो या विडियों सहित घटना की जानकारी डाले. जिसके बाद शिकायत समाविष्ट करें.

Related Articles

Back to top button