अमरावतीमुख्य समाचार

यातायात नियमों का उल्लंघन और पुलिस मोबाइल में व्यस्त

अमरावती/दि.06– पुलिस आयुक्तालय की चंद दूरी पर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप चौराहे पर विपरित दिशा से रांग साईड वाहन गुजरना आम बात हो गई है. इस चौक पर तैनात दामिनी पथक और यातायात पुलिस कर्मचारी इस ओर कतई ध्यान न देते हुए अपने मोबाइल पर बतियाते हुए टाईम पास करते हुए दिखाई देते है. जो कि खुले आम पडी सडक दुर्घटना को आमंत्रण है. इसी तरह आज ही हमारे कैमरा मैन ने ऐसा ही एक दृश्य अपने कैमरे में कैद किया है.

Back to top button