अमरावती/दि.२८ – अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित अंतर रखे जाने व मास्क का इस्तेमाल करने के आदेश मनपा प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए थे. किंतु शहर में नागरिक आवश्यक नियमों का पालन करते हुए नहीं दिखायी दे रहे है. जिसमें इनके खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त आदेश मनपा द्वारा दिए गए है. स्वयं जिलाधिकारी ने भी रास्तों पर उतरकर कार्रवाई आरंभ कर दी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का प्रश्न अब मनपा परिसर में भी उपस्थित हो रहा है. मनपा के मुख्य कार्यालय में स्थित जन्म व मृत्यु पंजीयन विभाग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखायी दे रहा है. यहां पर अनावश्यक भीड जम रही है. जिसमें मनपा द्वारा नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए गए है. आदेशों का पालन न किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में कुल ८८१ कंटेनमेंट जोन है. जिसमें अब तक ८२४४ कोरोना बाधित है. जिसमें से १४०० मरीज घर पर ही क्वारंटाइन है. दिनों दिन कोरोना संक्रमण शहर में फैल रहा है. प्रशासन के सामने अब सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोडने वालो पर उपाय योजना किस प्रकार की जाए प्रश्न निर्माण हो रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर लोग खुलेआम घूम रहे है. जो नागरिक अब नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई किए जाने के आदेश मनपा द्वारा दिए गए.