अमरावतीमहाराष्ट्र

राजनीतिक षडयंत्र के शिकार का परिणाम ‘हिंसा’

विधायक वानखडे का आरोप

* पांढरी खानमपुर की घटना पर दी प्रतिक्रिया
अमरावती/दि.13– पांढरी खानमपुर वासी शांति के मार्ग से अपना आंदोलन कर रहे थे. लेकिन सोमवार को जो घटना हुई, वह बेहद निंदनीय है. इसके पीछे किसी का राजनीतिक मकसद है, जो पूरा हुआ है. गांव के दोनों ही दल आपसी सहमति से मामले का हल निकाल रहे थे. लेकिन राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हुए इस आंदोलन ने हिंसा का रूप धारण किया, ऐसा आरोप विधायक बलवंत वानखडे ने लगाते हुए कहा कि, इसकी पुलिस प्रशासन ने जांच करनी चाहिए.

मंगलवार को अमरावती मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रवेश द्वार के लिए चंदा जमा कर निधि संकलित की थी. इस प्रवेश द्वारा को लेकर गांव में किसी प्रकार का विरोध नहीं था. लेकिन कुछ लोगों ने इस विषय को राजनीतिक स्वरुप देकर मामले को और भी उलझाने का प्रयास किया है. उन सभी के खिलाफ उचित जांच होनी चाहिए. गांव के लोगों का इसमें कोई हाथ नहीं है. बाहर के लोगों ने ही यह घटना घटित की है. वह कौन है? इसका खुलासा जल्द ही करें, साथ ही इस बीच गांव में शांति बनाए रखें. जिलाधिकारी सौरभ कटियार मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मध्यस्थी कर रहे है. अगर गांव में प्रवेश द्वार बनता है तो मैं स्वयं भी इसके लिए निधि उपलब्ध करवाउंगा.

Back to top button