अमरावती

क्राइम ब्रान्च युनिट-1 की धडाधड कार्रवाईयां

दो वरली व एक शराब अड्डे पर मारा छापा

अमरावती /दि.8- स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रान्च युनिट-1 द्बारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगाने हेतु एक के बाद एक धडाधड कार्रवाईयां की जा रही है. जिसके चलते गत रोज दो वरली मटका अड्डों व एक शराब अड्डे पर क्राइम ब्रान्च के पथक ने छापा मारा.
जानकारी के मुताबिक गत रोज पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रान्च युनिट-1 के पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनगंज परिसर में एक महिला अपने घर के सामने अवैध रुप से देशी शराब की विक्री कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने रतनगंज परिसर में छापा मारकर उक्त महिला के घर से 4 लीटर गावरानी शराब व 80 बोतल देशी शराब का माल जब्त किया. साथ ही उक्त महिला के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाना में मुंबई शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 (ग) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामा साहुर गांव में अनिल वारंगराव तंतरपाले (38) के यहां वरली मटका अड्डा जारी रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रामा साहुर गांव में छापा मारा और अनिल तंतरपाले को 2260 रुपए नगद एवं वरली संबंधी साहित्य के साथ हिरासत में लिया. जिसके खिलाफ वलगांव पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इसके अलावा क्राइम ब्रान्च युनिट-1 के पथक ने गुप्त सूचना मिलने पर एकेडमिक स्कूल ग्राउंड के पीछे गवलीपुरा में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. जहां से आशिष मारोतराव ठाकरे (38, बडनेरा), गोपाल पंजाब मोहोड (43, अमर नगर), शेख इमरान शेख असलम (23, गवलीपुरा), सागर अशोक जयस्वाल (35, कुकुपुरा), शेख सईद शेख कदीर (41, रतनगंज), बाबा होंगा (गवलीपुरा) को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 18 हजार 490 रुपए नगद तथा वरली साहित्य बरामद किया. साथ ही इन सभी आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रान्च युनिट-1 के पीआई आसाराम चोरमले के नेतृत्व में पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां सतीश देशमुख व फिरोज खान, नापोकां दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सुरज चव्हाण व निखिल गेडाम तथा चालक सिपाही भूषण पदमने द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button