अमरावती

वीआईपी उर्फ विलास इंगले की सडक हादसे में मौत

भुगांव के पास अज्ञात वाहन ने उडाया

परतवाडा-/ दि. 22 अमरावती-परतवाडा मार्ग के भुगांव के समीप बीते 20 सितंबर की रात 9.30 बजे अज्ञात वाहन ने बोरगांव दोरी निवासी वीआईपी उर्फ विलास इंगले को जोरदार टक्कर मारी. सिर में गहरी चोट लगने के कारण वीआईपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
बोरगांव दोरी निवासी विलास भीमराव इंगले (45) यह अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर में वीआईपी के नाम से परिचित था. पिछले कुछ वर्षों से वह पागलों की तरह शहर में घुमता था. कल सडक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.

Back to top button