अमरावती/ दि. 29- शिर्डी के साई मंदिर में साईबाबा के प्रत्यक्ष दर्शन हो इसके लिए पूरे साल भक्तों की भीड रहती है. साईंबाबा के दर्शन के लिए भक्त देश के कोने-कोने से शिर्डी आते है. इतनाही नहीं तो विदेश से भी कई भक्त दर्शन के लिए शिर्डी पहुंचते है. लेकिन कई लोगों को शिर्डी की अधिकृत ऑनलाइन साइट के बारे में जानकारी नहीं रहने से वे इसका लाभ नहीं उठा पाते. शिर्डी दर्शन के लिए संपूर्ण जानकारी शिर्डी ट्रस्ट की ऑनलाइन साइट पर प्रदान की गई है. जिससे भक्तगणों को वीआईपी पास की सुविधा भी उपलब्ध है. वाआईपी पास प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम httpp://online.sai.org.in/#login इस साईट पर जाना होगा. भक्तगण मोबाइल नंबर और ओटीपी/पासवर्ड अथवा ईमेल आयडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते है.