अमरावतीमहाराष्ट्र

‘विराग क्लासिक 2025’ बॉडी बिल्डींग स्पर्धा 19 जनवरी को

जिलास्तरीय आयोजन

अमरावती /दि. 16– व्हीबी फिटनेस व फिटनेस एक्सप्रेस हेल्थ सेंटर व्दारा आयोजित ‘विराग क्लासिक 2025’ जिला स्तरीय बॉडी बिल्डींग स्पर्धा का आयोजन रविवार 19 जनवरी को शाम 6 बजे विमलाबाई देशमुख सभागृह में किया गया है. स्पर्धा का उद्घाटन डॉ. अनुराग रुडे (भारत भूषण, महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार) तथा विजय भोयर (आंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर, मिस्टर एशिया, मिस्टर इंडिया) के हाथों होगा. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में अ‍ॅड. गजानन पुंडकर (उपाध्यक्ष, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था) तथा विशेष आकर्षण क रुप में स्वाती गाडे (नेशनल पावर लिफ्टर) आदि उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा में 1 लाख रुपए के पुरस्कार व आकर्षक मेडल्स तथा ट्राफियां दी जाएगी. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान सुशांत रोडे, प्रितम पाटील, विशाल शिंदे आदि ने किया है.

Back to top button