अमरावती

न्यु आजाद के महल में विराजीत हुए ‘विदर्भ के राजा’

जोशी दंपति के हाथों विधि-विधानपूर्वक हुई पूजा-अर्चना

* मुख्य द्वार पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा कर रही आकर्षित
अमरावती-दि.1  स्थानीय खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में गत रोज गणेश चतुर्थी के पर्व पर बडे विधि-विधान के साथ महल की तरह सजाये गये भव्य पंडाल में प्रति वर्षानुसार भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. विदर्भ का राजा के रूप में स्थापित इस गणेश प्रतिमा का शेखर जोशी तथा मोना जोशी के हाथों विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गई. इससे पहले न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजन मूर्ति को बडे हर्षोल्लास व गाजे-बाजे के साथ मंडल के पंडाल में लाया गया. जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा की गई.
बता देें कि, न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा विगत 38 वर्षों से सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है और विगत 15 वर्षों से अपने पंडाल में मुंबई के लालबाग राजा की तर्ज पर विदर्भ के राजा के रूप में भगवान श्री गणेश की करीब 25 फीट उंची मूर्ति स्थापित की जाती है. साथ ही पंडाल के मुख्य प्रवेशद्वार पर महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य दिव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. जो हमेशा ही शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहती है.
गत रोज खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के प्रांगण में सर्वप्रथम देशमुख महाराज द्बारा गणेश स्थापना की संपूर्ण विधियां पूर्ण की गई. सादगीपूर्ण तथा धार्मिक माहौल में यहां विधियां पूर्ण होने के पश्चात शेखर व मोना जोशी के हाथों भगवान गणेश का पूजन कर आरती की गई. इस अवसर पर दीदी क्षमा कदम भी उपस्थित थी. मंडल के अध्यक्ष पूर्व पार्षद दिनेश बूब, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, विनोद डागा, सहसचिव गोपाल धूत, कोषाध्यक्ष अमित मोतीवाला, सदस्य सुनील देशमुख, गणेश जुनघरे, चंद्रकांत पोपट, बिट्टू सलूजा, पप्पू गगलानी, रमेश परमार, दिनेश भुतडा, मनीष देशमुख, रईस भाई, अखिलेश राठी, गुड्डू तिवारी, गुणवंत शेलके, सुयोग चांडक, उमेश चौरसिया, भूषण भामकर, डॉ. राजेश बूब, तन्मय बूब, राधेश्याम बूब, मंगेश ठाकरे, शीतल धूत, ममता बूब, डॉ. ज्योति बूब, अंबिका गुप्ता, शीतल बूब, सचिन नलवडे, एड. मनीष देशमुख, अमित करवा आदि सहित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं खापर्डे बगीचा परिसरवासी गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button