
* पत्रवार्ता में दी गई मोर्चे की जानकारी
अमरावती/दि.20 – बांग्लादेश में विगत कुछ दिनों से आरक्षण के खिलाफ चल रहे आंदोलन की आड लेते हुए जानबूझकर वहां पर धार्मिक अल्पसंख्यक रहने वाले हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके तहत खुलेआम हिंदूओं की हत्या करने के साथ ही हिंदुओं के मकानों, दुकानों और मंदिरों में तोडफोड की जा रही है और हिंदू महिलाओं पर अत्याचार किये जा रहे है. जिसका निषेध करते हुए आगामी 25 अगस्त को अमरावती शहर में सकल हिंदू समाज द्वारा विराट हिंदू मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में सकल हिंदू समाज व धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान मांस अभिवादन समिति की ओर से निशाद जोध ने बताया कि, आगामी रविवार 25 अगस्त को सुबह 10 बजे नेहरु मैदान से इस विराट हिंदू मोर्चा का प्रारंभ होगा और यह मोर्चा राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौक पर पहुंचेगा. जहां पर इस मोर्चे का समापन होगा. इस जानकारी के साथ ही इस पत्रवार्ता के दौरान यह आवाहन किया गया कि, सभी हिंदुओं ने जात-पात, पंथ, पद व दल को परे रखते हुए इस मोर्चे में बडी संख्या में भाग लेना चाहिए.
इस पत्रवार्ता में निशाद जोध सहित नीलेश टवलारे, सुधीर बोपुलकर, संतोष गहरवाल, कंवल पांडे, नमिता तिवारी, रश्मी गांधी, हेमंत मालवीय, त्रिदेव डेंडवाल, श्रीरंग बडनेरकर, प्रदीप सोलंके, आकाश पाली, विक्की आहारे, निरंजन दुबे, नितिन व्यास, चेतन वाटणकर, विकी शर्मा, संतोष मिश्रा, प्रशांत मुंजे व करण धोटे आदि उपस्थित थे.