अमरावती/दि.31-जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने सोमवार को महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है. नामांकन भरते समय उन्होंने पेश किए शपथ पत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति 3,46,10,383 रुपए है. इसके पूर्व उन्होंने वर्ष 2019 में नामांकन साथ जोडे शपथ पत्र के अनुसार चल संपत्ति 1, 47, 84, 026 रुपए थी.
जगताप के आय विवरण पत्र नुसार वार्षिक आय वर्ष 2019-20 में 18,17,880 रुपए थी. वह 2023-24 में 49,17,850 रुपए हुई है. उनके पास 5.80 लाख रुपए नकद है. इसके अलावा एसबीआय मुंबई-2,08,315 रुपए, एसबीआय चांदूर रेल्वे में 7, 57, 476 रुपए, बैंक ऑफ इंडिया चांदूर रेल्वे में 13, 12,770 रुपए, दूसरे खाते में 20 लाख, एडीसीसी के खाते में 9,06,925 व 5,29573, वर्धा जिला बैंक में 4,37,47 रुपए जमा है. आईसीआईसीआय बैंक के शेअर्स, इसके अलावा एलआईसी व बजाज की पॉलिसी है. इतनाही नहीं तो उनके पास दो फोर विलर, 247 ग्राम सोना और 3600 ग्राम चांदी है. तथा अन्य निवेश ऐसे कुल 3.46 करोड संपत्ति है. उनकी पत्नी उत्तरा जगताप के पास 600 ग्राम सोना सहित 3 करोड की अचल संपत्ति शपथ पत्र में दर्ज है.
* जगताप की अचल संपत्ति 4.66 करोड
वीरेंद्र जगताप के पास जवला धोत्रा शिवार में 2 हेक्टेयर खेत है. पत्नी के नाम 4 हेक्टेयर और 2 हेक्टेयर (समृद्धि के लिए संपादित) खेती है. इसके अलावा अमरावती में दो प्लॉट है.
-जवळा, चांदूर रेल्वे में घर व मुंबई माटुंगा में फ्लॅट है. ऐसी कुल जगताप की अचल संपत्ति 4,66,18,160 रुपए व पत्नी की 95.63 लाख की संपत्ति शपथ पत्र में दर्ज है.
-जगताप के उपर बैंक व परिवार के व्यक्ति का 46, 98, 463 रुपए का कर्ज है. जगताप ने एमकॉम, बीएड, एमफिल की शिक्षा प्राप्त की है.