अमरावती

पश्चिम विदर्भ के 34 बांधों से विसर्ग शुरु ही

बारिश रुकने के बाद भी बांध लबालब

अमरावती- दि.19 पश्चिम विदर्भ में विगत दो दिनों से बारिश नहीं हुई. बावजूद इसके बांधों में पानी का आना शुरु ही है. जिसके चलते सात बड़े व 22 मध्यम ऐसे कुल 34 सिंचाई प्रकल्पों से पानी छोड़ा जा रहा है.इसलिए नदियां उफान पर है. गत24 घंटे में अमरावती संभाग की कुछ तहसीलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.
विभाग के सबसे बड़े अप्पर वर्धा बांध में 509.79 दशलक्ष घनमीटर यानि 90.38 प्रतिशत पानी जमा हुआ व बांध के सभी 13 दरवाजों से 416 घनमीटर प्रतिसेकंद विसर्ग शुरु है. अप्पर वर्धा बांध का स्तर 341.89 मीटर तक है. इस बार की बारिश में बांध के दरवाजे चौथी बार खोलने पड़े. अप्पर वर्धा बांध के क्षेत्र में गत 1 जून से अब तक 844 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
अमरावती विभाग में कुल 9 बड़े एवं 27 मध्यम ऐसे कुल 36 प्रकल्प होकर इनमें से 34 प्रकल्पों से विसर्ग शुरु है. अभी बारिश खत्म नहीं हुई. बांधों में आना शुरु रहने से नियोजन के भाग के रुप में बांधों का अधिक पानी छोड़ दिया जाता है. पूस प्रकल्प 100 प्रतिशत भरने के साथ ही 51.23 क्युसेक विसर्ग शुरु है.
अरुणावती प्रकल्प का जल संचयन 144 दलघमी तो दो दरवाजों से 21 क्यसेक विसर्ग शुरु है. बेंबला प्रकल्प के 6 दरवाजों से 150 क्यूसेक, वान प्रकल्प के दो दरवाजों से 34.86 क्यूसेक, पेनटाकली प्रकल्प के दो दरवाजों से 19.61 क्यूसेक विसर्ग शुरु है. पश्चिम विदर्भ के 27 में से 14 मध्यम प्रकल्प 100 प्रतिशत भरे हैं तो शेष प्रकल्पों में 60 प्रतिशत से अधिक जलसंचयन उपलब्ध है.
दरमियान 22 प्रकल्पों से पानी का विसर्ग शुरु है. कुछ भागों मेें बारिश का जोर कम होने से विसर्ग कम किया गया है. पश्चिम विदर्भ में 27 मध्यम प्रकल्प है. इन प्रकल्पों में फिलहाल 602.12 (78.71 प्रतिशत) जलसंचयन उपलब्ध है तो पश्चिम विदर्भ में सभी सिंचाई प्रकल्पों में जमा क्षमता के 2553 दलघमी (82 प्रतिशत) जल जमा है. मध्यम प्रकल्पों में से यवतमाल जिले के सायखेडा, गोकी, वाघाडी, बोरगांव, नवरगांव, अकोला जिले के निर्गुणा, मोर्णा, उमा, वाशिम जिले के सोनल, एकबुर्जी, बुलढाणा जिले के पलढग, मस, कोराडी व उतावली यह प्रकल्प 100 प्रतिशत भरे हैं.
बॉक्स
बड़े प्रकल्पों का जलसंचयन
अप्पर वर्धा- 509.79 दलघमी
पुस प्रकल्प- 91.26 दलघमी
अरुणावती प्रकल्प-144.62 दलघमी
बेंबला प्रकल्प- 107.60 दलघमी
काटेपूर्णा प्रकल्प- 78.08 दलघमी
वान प्रकल्प- 59.63 दलघमी
नलगंगा प्रकल्प- 39.30 दलघमी
पेनटाकली प्रकल्प- 47.03 दलघमी
खडकपूर्णा प्रकल्प- 75.40 दलघमी

Related Articles

Back to top button