अमरावतीमहाराष्ट्र

एमआईडीसी की कंपनियों में विशाखा समिति स्थापित की जाए

बैठक में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दिए आदेश

* कहा-सभी कंपनियां फायर और इलेक्ट्रिक ऑडिट कराएं
अमरावती/दि.26– नांदगांव पेठ एमआईडीसी में स्थापित टेक्सटाइल कंपनियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहने के चलते यहां विशाखा समिति स्थापित करने के आदेश पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने टेक्सटाइल कंपनियों के संचालक, व्यवस्थापक व कामगार कल्याण मैनेजर को दिए. साथ ही कंपनी में सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट व इलेक्ट्रिक ऑडिट करने के निर्देश दिए. वर्तमान में कंपनियों में आंदोलन चल रहा है.
इस आंदोलन के चलते कोई अनुचित घटना न हो इस दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से सभी कंपनियों के मैनेजर व संचालकों को कंपनी में काम करनेवाले कामगारों के साथ योग्य समन्वय रखने के आदेश दिए. जिस कंपनी में बडी संख्या में महिला कामगार है, वहां विशाखा समिति स्थापित करने और महिलाओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देने, कंपनी में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. कंपनी में अमरावती शहर व आसपास के गांवों के कामगार आते है तो वहां संभवत: कंपनी के वाहन रखे. कंपनी में दुपहिया से आनेवाले कामगारों को हेलमेट की सख्ती करने के निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त कल्पना बारवकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुनकर, नांदगांव पेठ की पीआई रेखा लोंढे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button