अमरावती/दि.6- हनुमान जयंती के अवसर पर गत तीन दशकों से भंडारा प्रसादी के आयोजन की सुंंदर परंपरा सराफा के पूरबमुखी हनुमान मंदिर में परिसर के भक्तों ने कायम रखी. हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की. उसी प्रकार प्रसादी की सराहना भी की. क्षेत्र के नागरिकों की पहल और योगदान से यह आयोजन अनवरत है. युवा कार्यकर्ताओं ने परोसगारी का जिम्मा संभाल रखा था. हनुमानजी और जय श्रीराम के जयघोष के साथ भंडारा आरंभ हुआ.
आयोजन की सफलतार्थ सर्वश्री सुनील गोयनका, राधेश्याम सोमाणी, ओमप्रकाश सोमाणी, सीए दामोदर खंडेलवाल, उमेश चांडक, श्रीकिसन गोयनका, राजेश गोयनका, पवन गोयनका, अर्पित गोयनका, सुरेश महाराज पांडे आदि का योगदान रहा. उसी प्रकार युवा कार्यकर्ता पराग सोमाणी, आकाश पांडे, अमन गोयनका, लाला जाजू, भावेश वजीर, देवेश वजीर, शिवम पाटिल, प्रथम खंडेलवाल, आदित्य उपासनी, आराध्य उपासनी, वेदांत उपासनी, मिथिलेश कलंत्री, यश देवडिया, पीयूष गांधी, वर्धमान उर्फ ढप्पू मुणोत, आशीष जैन, परेश सोमाणी, नेतल सोमाणी, गोपाल सोमाणी, अंकुश, श्याम आदि ने परिश्रम किया.