यूपीएससी में मेलघाट का विशाल गाडगे सफल
धारणी तहसील से पहला जिओ साइंटिस्ट बनने का मिलेगा सम्मान
अमरावती/दि.2 – मेलघाट के अतिदुर्गम गांव धारकोट के निवासी सीताराम गाडगे का बेटा विशाल सीताराम गाडगे यूपीएससी की स्पर्धा परीक्षा में 76 वें क्रमांक प्राप्त किया है. एक गरीब परिवार जन्मे विशाल ने अपने परिस्थिति पर मात करते हुए यूपीएससी परीक्षा में 76 वा रैंक हासिल किया है. जिसके चलते विशाल गाडगे व परिवार का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जिओ साइंटिस्ट बनने वाला विशाल धारणी तहसील का पहला विद्यार्थी है. धारणी तहसील के धाराकोट निवासी विशाल गाडगे हैदराबाद में शिक्षारत है. विशाल ने 2020 की यूपीएससी परीक्षा में 76 वां क्रमांक प्राप्त करके सफलता अर्जित की है तथा जिओ साइंटिस्ट बना.
देश में कुल 11 स्थानों पर जिओ सेंटर में तथा महाराष्ट्र में नागपुर और पुणे में यह सेंटर है. मेलघाट के इस प्रथम जिओ वैज्ञानिक का मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे, तहसीलदार अतुल पाटोले, पंस सदस्य पुरोहित पटेल, कांतिलाल गाडगे, उपसरपंच सुनील कानडे, रमेश नांदुरकर, रवि नवलाखे, प्रकाश घाडगे, जिप सदस्य सीमा घाडगे, श्रीपाल पाल, सुमित चौथमल, ऋषभ घाडगे, पंस सदस्य माधुरी जावरकर, ईशान सुखदेव ने अभिनंदन किया तथा उसे उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. विशाल की इस सफलता पर उसका अभिनंदन किया जा रहा है.