अमरावती

8 मई को विशाल निरंकारी संत समागम

सदगुरु माता सुदिक्षाजी रहेंगी उपस्थित

अमरावती/ दि.30-8 मई को स्थानीय रुरल कॉलेज मैदान पंचवटी चौक पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया है. जिसमें सद् गुरु माता सुदिक्षाजी उपस्थित रहेंगी. 8 मई को उनका आगमन शहर में होने जा रहा है. रविवार शाम 6 से 9 बजे तक सद्गुरु माता सुदिक्षाजी के प्रवचन का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी श्रद्धालु उपस्थित होकर सद्गुरु माता के दिव्य दर्शन की प्राप्ती कर उनके प्रवचन का लाभ लें. ऐसा आवाहन संयोजक माहत्मा महेशलाल पिंजानी ने किया है.
इस विशाल निरंकारी संत समागम का उद्देश्य मानव एकता और मिलनवार्ता की भावना जैसे दिव्यगुणों का संचार करना है. संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागृती के साथ-साथ मानव कल्याण के लिए भी अनेको सेवाएं प्रदान करता है. जिसमें वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर जैसे सेवाओं का समावेश है. सभी सेवाओं में श्रद्धालु भक्त बढचढकर अपना योगदान दे रहे है और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी है.

Back to top button