न्यायालयीन कस्टडी के तहत विशाल रामटेके जेल रवाना
राजुरा बेडा तालाब के पास आकाश खिराले की हत्या कर दो को घायल करने का मामला
अमरावती/दि.24 – खुद की जान बचाने के लिए विशाल रामटेके ने आकाश खिराले की हत्या कर दो लोगों को चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार किया. बुधवार को पुलिस कस्टडी समाप्त होने के कारण आरोपी को अदालत में पेश किया. पुलिस की तहकीकात पूरी हो जाने के कारण अदालत ने विशाल को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश् दिये. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने विशाल को जेल रवाना किया.
गिरफ्तार विशाल रामटेके उसके दोस्त अभिषेक रामटेेके व एक युवती के साथ रहाटगांव स्मशानभूमि की तरफ मिलने गया था. इस समय आकाश खिराले व उसके दो साथियों ने उन तीनों को पकडकर चाकू का डर बताते हुए जमकर मारपीट की. तब युवती व अभिषेक वहां से भाग गए, मगर आकाश व उसके दोस्तों ने विशाल को पकडकर रखा. इसके बाद उसकी जमकर पीटाई करते हुए वीडियों भी बनाया था. तब अवसर देखकर विशाल ने आरोपियों का चाकू लेकर उनपर सपासप वार करना शुरु किया. इस हमले में आकाश की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया. तहकीकात में बाद विशाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था. अदालत ने विशाल रामटेके को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये.