अमरावती

मानवी हक्क अभियान के जिला अध्यक्ष पद पर विष्णुपंत गवली

वाशिम में आयोजित सभा में की गई नियुक्ति

अमरावती/ दि.1 – मानवी हक्क अभियान महाराष्ट्र प्रदेश संगठना की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन वाशिम स्थित विश्रामगृह में किया गया था. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता संगठना के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष दादा साहब क्षिरसागर ने की. बैठक में मानवी हक्क अभियान के अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर विष्णुपंत गवली की नियुक्ति की गई.
इस समय बैठक में एड. रावन दाभे, जगदीश ताकतोडे रिसोड, केशव अवचार हिंगोली, रोहीनी खंडारे रिसोड, आत्मराम सुतार वाशिम, दिलीप तायडे नागपुर, भास्कर कांबले वाशिम, कैलाश थोरात वाशिम, विजय भालेराव यवतमाल, दीपक निकालजे बुलढाणा, मनसब शाह परभणी, दयाराम इंगोले, जर्नादन बोरगे उपस्थित थे. बैठक में अमरावती के सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता विष्णुपंत गवली की अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर सर्व सहमती से नियुक्ति की गई. जिसमें उनका सभी पदाधिकारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button