अमरावती

दो लोगों के जीवन में उजाला कर गये विष्णुप्रसाद

मरणोपरांत किया नेत्रदान

अमरावती/दि.11– शहर की प्रतिष्ठित फर्म प्रल्हाद नारायण अग्रवाल के विष्णुप्रसाद अग्रवाल का हृदयाघात से 1 नवंबर को निधन हो गया. परिवार पर आयी इस आकस्मिक आपदा में भी मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए छोटे भाई दीपक व संजय अग्रवाल ने नेत्रदान के लिए हरीना नेत्रदान समिति के चंद्रकांत पोपट को सूचना दी. जिस पर कुछ ही देर में हरीना की टीम ने पहुंचकर प्राथमिक जांच के बाद नेत्र स्वीकार किये.
विष्णुप्रसाद अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन के बूते ब्रोकरशिप के व्यवसाय में अपनी अलग ही पहचान बनाई, आज सिर्फ जिले ही नहीं, बल्कि देश के अधिकांश राज्यों के प्रमुख शहरों में उनके परिचित हैं. हमेशा हंसमुख और मजाकिया स्वभाव के धनी विष्णुप्रसाद विपरीत परिस्थितियों में हमेशा तनावमुक्त रहने की सलाह देते थे. तीव्र हृदयाघात से उनके आकस्मिक निधन से सभी स्तब्ध हैं. हरीना नेत्रदान के चंद्रकांत पोपट ने बताया कि उनकी दोनों आंखें प्रत्यारोपित की जा चुकी हैं. जाते-जाते भी विष्णुप्रसाद दो लोगों के जीवन में उजाला फैला गये हैं. अग्रवाल (धामोरिया) परिवार की सि पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button