अमरावती/दि.27– 60 वर्ष पूर्व स्थापित विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर आज विहिंप की शहर व जिला इकाई ने बडे उत्साह के साथ अपना वर्धापन दिवस मनाया. इस अवसर पर विहिंप के पदाधिकारियों ने उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि, द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य गोलवलकर गुरुजी के मार्गदर्शन में संत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व मास्टर तारासिंह की उपस्थिती के बीच मुंबई स्थित संदिपनी आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद के हाथों 60 वर्ष पहले विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी. ताकि, हिंदू समाज के भीतर रहनेवाले जातिवाद को खत्म करते हुए सभी पंथों व सम्प्रदायों के संतों को एक मंच पर लाकर हिंदू समाज को एकत्रित किया जा सके.
विश्व हिंदू परिषद के 60 वें वर्धापन दिवस के अवसर पर बिती रात स्थानीय सरोज चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मध्यरात्रि के समय भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर शहर के विधि विशेषज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद के विजय शर्मा व प्रमिला शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, श्रीकांत सावले, कन्हैया होटल के संचालक संजय शर्मा, सुमित शर्मा, बंटी शर्मा, राष्ट्ररक्षा मंच के आकाश गुप्ता, सुनील यादव, यशवंत मेहता, संजय मेहता, हरीश आठीया, यश गुप्ता, शिवम जेठानी, अनिकेत तरवाणी, आनंद सोलंकी व अंकित खंडेलवाल सहित अनेकों प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही.