अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्वभारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शाला का नाम रोशन किया

अमरावती/दि.14– सीबीएसई बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में स्थानीय विश्वभारती पब्लिक स्कूल ने सफलता की परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी है. विश्वभारती शिक्षा क्षेत्र में अव्वल रहने में नतीजो से सिद्ध हुआ है. विरोचन कालमेघ ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. ओजस दहीकर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा ईश्वरी गणोरकर 92.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही है.
विश्वभारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की इस सफलता को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत देशमुख, संस्था के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सावरकर, कोषाध्यक्ष महावीर मोहले और शाला व्यवस्थापक डॉ. अश्विनीकुमार बाजपेयी व अन्य मान्यवर सद्श्यानी शाला संचालिका डॉ. संगीता बाजपेयी, प्राचार्या प्रीती पावडे व शाला के उपप्राचार्य उज्वल मिटकरी तथा पर्यवेक्षक सुमीत देशमुख व शिक्षको ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button