अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई विश्वकर्मा जयंती

श्री विश्वकर्मा सेवा मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.12- श्री विश्वकर्मा सेवा मंडल गांधी नगर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्रभू विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. रविवार 9 फरवरी को सुबह 9 बजे अध्यक्ष रमेश मलसकर व उनकी पत्नी संतोषी मलसकर के हस्ते तीर्थस्थापना की गई और उसके पश्चात दोपहर 1 से 4 बजे तक श्री विश्वकर्मा महिला भजन मंडल जेवड नगर द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई और रात 7 से 9 बजे तक माउली गीत गंगा संच अंबा विहार द्वारा भक्ति गीतों का कार्यक्रम हुआ.
सोमवार 10 फरवरी को सुबह 9 बजे होम हवन व महाआरती की गई और 11 बजे काले का कीर्तन हभप संदीप महाराज गिरी व संच साउर की वाणी में किया गया. दोपहर 12 से 2 बजे तक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप आकोटकर ने की व उद्घाटन रमेश पांडे के हस्ते किया गया. सभी मान्यवरों द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये. उसके पश्चात महाप्रसाद का सभी समाजबंधुओं ने आस्वाद लिया. कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा आसटकर ने किया. पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे, समाजसेविका नूतन भुजाडे, उषा बालापुरे, उत्तमराव बेनोडकर सहित समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button