अमरावती

बुद्ध जयंती पर विश्वशांति महारैली का आयोजन

संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह व सीईओ पंडा के हस्ते पूजन

* मोमबत्ती की रोशनी में जगमगाया इर्विन चौक
* धर्म गुरु और अनुयायीयों ने लिया सहभाग
अमरावती / दि.17 विश्वशांति का संदेश देते हुए हर साल की तरह इस साल भी बुद्ध जयंती पर बुद्ध जयंती महोत्सव समिति व्दारा इर्विन चौक से विश्वशांति महारैली का आयोजन किया गया था. महारैली में संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रशाासक अविश्यांत पंडा व धर्म गुुरु तथा गौतम बुद्ध के अनुयायी बडी संख्या में उपस्थित थे.
संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह तथा जिप सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों इर्विन चौक पर तथागत गौतम बुद्ध और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. उसके पश्चात पंचशील ध्वज फहराकर विश्वशांति रैली की शुरुआत की गई. पिछले दो सालो से कोरोना महामारी की वजह से तथागत गौतम बुद्ध जयंती सादगी के साथ मनायी गई थी. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात बुद्ध जयंती महोत्सव समिति की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें इर्विन चौक पर रोशनाई की गई. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह और सीईओ अविश्यांत पंडा ने तथागत गौतम बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया.
सोमवार की शाम विश्वशांति महारैली डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग होते हुए हमालपुरा, रुख्मिणी नगर, कल्याणनगर, मोती नगर, यशोदा नगर चौक से भीम टेकडी परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और वहां महारैली का समापन किया गया. इस समय महारैली एलआयसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक उच्छबचंद्र मल्लिक, लेखाधिकारी रविंद्र वानखडे, सामाधान वानखडे, मनीष साठे, ओमप्रकाश बनसोड, बंटी रामटेके, सिद्धार्थ गेडाम, एड. महेंद्र तायडे, महेंद्र भालेकर, सिद्धार्थ नवरे, मदन गायकवाड, वी.एम. वानखडे, मनीष बकाले, जगदीश गोवर्धन, सुनील रामटेके, गुड्डू इंगले उपस्थित थे.

* धर्म गुरुओं ने लिया सहभाग
विश्वशांति महारैली में विविध धर्म के धर्मगुुरुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी गई. महारैली में गुुरुव्दारा गुरुसिंह सभा प्रबंधन समिति अध्यक्ष गुुरविंदसिंह बेदी का सत्कार आयोजन समिति की ओर से किया गया. विश्वशांति रैली का नेतृत्व बोदी सत्व विहार के भिक्खु चंद्रमणी थेरो भदंत संघपाल ने किया. रैली में विविध महापुरुषों के छायाचित्र भी रखे गए थे. महिलाएं एवं पुरुष हाथों में मोमबत्ती लिए विश्वशांति का संदेश देते हुए महारैली में शामिल

 

Related Articles

Back to top button