* शहर में खुला एडवॉन्स ऑप्टीकल स्टोअर
अमरावती /दि.15– स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन के सामने मोनालिसा कॉम्प्लेक्स में होटल वंदू इंटरनैशनल के नीचे विजन मास्टर्स नामक शोरुम का विधायक रवि राणा के हाथों समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही अमरावती शहर में अपनी तरह का पहला एडवॉन्स ऑप्टीकल स्टोअर खुल गया है. जहां पर एक ही छत के नीचे नामांकित कंपनियों द्वारा उत्पादित किये जाने वाले फ्रेम, लेंसेस व सनग्लासेस की भरपूर वैरायटियां उपलब्ध होगी.
इस शोरुम के उद्घाटन अवसर पर मेढ क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, ख्यातनाम नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनिल हरवानी, वरिष्ठ होमियोपैथ डॉ. विक्रम वसु सहित प्रशांत पाठक, यश पाठक, जगदीश लढ्ढा, सुरेश साबू, बाबूसेठ टवानी, कैलास कडेल, राजेश वर्मा, विजयकुमार जाजू, महेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, घनश्याम वर्मा, नगीनचंद बुच्चा, मानक वर्मा, दिलीप वर्मा व अमित कासट आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. जिनका विजन मास्टर्स के संचालक रेणुका व राजकुमार वर्मा तथा इंद्रायणी व खुशाल वर्मा ने स्वागत किया.
विजन मास्टर्स में कम्प्यूटर के जरिए नेत्रजांच, छोटे से बडे नंबर वाले चष्मे एवं गॉगल, अलग-अलग रंग वाले लेंस तथा एसेसरिस उपलब्ध होंगे. साथ ही एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ की योजना भी चलायी जा रही है. जिसका सभी से लाभ लेने का आवाहन किया गया है.