अमरावती

ग्रामीण विकास का ‘विजन’ १०६ करोड का

जिप ने तीर्थक्षेत्र व सडक दुरूस्ती का प्रस्ताव भेजा डीपीसी के पास

अमरावती प्रतिनिधी/३० – जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण विकास का सूक्ष्म नियोजन किया गया है. जिसके तहत करीब १०६ करोड ७५ लाख १७ हजार रूपये की निधी की मांग का प्रस्ताव जिला नियोजन समिती (डीपीसी) को प्रस्तुत किया गया है. ऐसे में अब ३१ जनवरी को होने जा रही डीपीसी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मूहर लगने की संभावना है.
बता दें कि, विगत २० जनवरी को हुई जिला परिषद की विशेष सभा में विकास प्रारूप को मान्यता प्रदान की गई. जिसमें जिले के तीर्थक्षेत्र विकास, ग्रामीण रास्ते दुरूस्ती, सडक डामरीकरण व खडीकरण, मुलभूत सुविधाओं के काम, आयुर्वेदिक दवाखाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र, उपकेंद्र, अंगनवाडियों का निर्माण, शालाओं व कक्षाओं की दुरूस्ती, नई कक्षाओं का निर्माण, महिला व बालकल्याण विभाग की योजना, कोल्हापुरी बांध व आदिवासी उपाय योजना अंतर्गत विभिन्न कामों का नियोजन किया गया है. जिसके लिए लगनेवाली निधी की मांग का प्रस्ताव हाल ही में जिला नियोजन विभाग के पास प्रस्तुत किया गया. इसमें यह विशेष उल्लेखनीय है कि, यद्यपि १०६ करोड रूपयों की निधी की मांग का प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन इस निधी में वृध्दि होने की पूरी संभावना है. ज्ञात रहे कि डीपीसी की बैठक की अध्यक्षता जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा की जानी है और पालकमंत्री ठाकुर द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु निधी को मंजुरी दी जायेगी. ऐसी अपेक्षा जिला परिषद द्वारा व्यक्त की जा रही है.

  • ऐसी है निधी की प्रस्तावित मांग

जनसुविधा – ४.५१ करोड, आयुर्वेदिक दवाखाने – ५२.२८ लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण – ३.१६ करोड, उपकेंद्र निर्माण – ४.७३ करोड, अंगनवाडी निर्माण – ४.९६ करोड, महिला व बालकल्याण योजना – ८२ लाख, कोल्हापुरी बांध – ४२.२० करोड, आदिवासी क्षेत्रों में औषध आपूर्ति – ६० लाख, शाला दुरूस्ती – १३.४३ करोड, तीर्थक्षेत्र विकास – ७.७५ करोड, ग्रामीण रास्ते विकास – २६ करोड, अन्य जिला मार्ग – १८ करोड, आदिवासी उपाय योजना – ४.५० करोड ऐसे कुल १०६ करोड ७५ लाख १८ हजार रूपये की निधी की मांग का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

विशेष सभा में ग्रामीण विकास के लिए १०६ करोड ७५ लाख १८ हजार रूपये की मांग का प्रस्ताव डीपीसी की ओर पेश किया गया है. और अब इस प्रस्ताव के आधार पर ३१ जनवरी को होनेवाली डीपीसी की बैठक में वृध्दिंगत निधी की मांग की जायेगी.
बबलू देशमुख
अध्यक्ष, जिला परिषद, अमरावती.

Related Articles

Back to top button