मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से युवा पीढी का विजन
हव्याप्र मंडल में किया गया जनजागरण
अमरावती/दि.22-अमरावती लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो और नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इस दृष्टिकोण से सरकारी स्तर पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मतदान प्रक्रिया में मुख्य रूप से युवाओं को भाग लेना चाहिए, इस जागरूकता के साथ श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से गुरुवार को मंडल के अनंत क्रीड़ा मंदिर में चुनाव जागरूकता अभियान चलाया गया. युवाओं का नजरिया, सरकार कैसी होनी चाहिए और वोट देना कितना जरूरी है, अमरावती के युवाओं का नजरिया समझने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस समारोह में मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, नयन मार्केन, डॉ. शिवप्रसाद महाले, प्रो. प्रणव चेंडके, प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, डॉ. संजय तीरथकर, डॉ. मधुकर बुनसाने, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंजलि राऊत एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.नवनीत राणा ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अनंत क्रीड़ा मंदिर में भेंट की. इस समय मंडल की सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके ने उनका स्वागत किया. 11 से 12 मई तक हांगकांग में आयोजित होने वाली छठी एशियन ट्रैंप्लियन प्रतियोगिता के लिए भारत से प्रथम चयनित हुए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के खिलाड़ी देव गुप्ता को नवनीत राणा ने सम्मानित किया.