अमरावतीविदर्भ

330 रुपए में एसटी से घूम आओ चिखलदरा

माहूरगढ़ और शेगांव दर्शन बस भी

* वुजुर्ग कर सकते हैं निःशुल्क यात्रा
अमरावती/दि.11- महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल द्वारा अमरावती से चिखलदरा पर्यटन बस शनिवार और रविवार को शुरु की गई है. केवल 330 रुपए में चिखलदरा का सैरसपाटा एक व्यक्ति कर सकता है. बस में 65 से अधिक आयु के यात्रियों को आधी टिकट लगेगी. जबकि 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क प्रवास कर सकते हैं. यह जानकारी एसटी निगम की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई. शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे बस छूटेगी. रात 8 बजे लौटेगी.
माहूरगढ़ और शेगांव दर्शन बस
एसटी निगम ने बताया कि अमरावती, परतवाड़ा, वरुड और राजापेठ स्थानक से माहूरगढ़ दर्शन बस शुरु की गई है. जो अलग-अलग रुट से जाती है. इसका अधिकतम शुल्क वरुड से माहूरगढ़ जाना-आना केवल 625 रुपए में हो सकता है. शेगांव के लिए मोर्शी, चांदूरबाजार, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर बस जाएगी. जिसका अधिकतम शुल्क चांदूर रेल्वे से शेगांव जाना-आना 530 रुपए में होगा. दर्यापुर से अकोट मार्ग से केवल 275 रुपए में संत गजानन महाराज के दर्शन कर उसी दिन शाम 5 बजे तक लौट आना हो सकेगा. एसटी निगम ने बताया कि चिखलदरा में सुबह 9 बजे पहुंचने के बाद वहां के विभिन्न पॉइंट देखने पश्चात शाम को 6 बजे लौट रात 8 बजे अमरावती पहुंचा जा सकेगा. राजापेठ बस स्थानक से सुबह 8.30 बजे बस रवाना होगी. दोपहर 12.30 बजे माहूरगढ़ पहुंचेगी. तीन घंटे में श्रद्धालु दर्शन कर शाम 4 बजे लौटती बस से रात 8 बजे अमरावती राजापेठ बस स्थानक पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Back to top button