अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की संगाबा अध्यासन केंद्र को भेंट

ज्येष्ठ साहित्यिक सतीश तराल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया

अमरावती/दि. 8– मोर्शी के भारतीय महाविद्यालय के एम. ए. (इतिहास) विभाग के विद्यार्थियों का हाल ही में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के संत गाडगेबाबा अध्यासन केंद्र को शैक्षणिक उपक्रम अंतर्गत भेंट दी. इस समय ज्येष्ठ साहित्यिक डॉ. सतीश तराल ने विद्यार्थियों को गाडगेबाबा के सामाजिक कार्य, जीवन चरित्र, दशसूत्री पर विस्तृत मार्गदर्शन किए तथा अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. दिलीप काले ने अध्यासन केंद्र अंतर्गत होनेवाले इस उपक्रम की तथा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए कार्यो की जानकारी दी.
इस शैक्षणिक उपक्रम के समय विद्यार्थियों को अध्यासन केंद्र के संत गाडगे बाबा विषय के फोटो प्रदर्शनी तथा गाडगेबाबा के जीवन चरित्र पर आधारित ग्रंथों की जानकारी दी गई. इस उपक्रम के कारण विद्यार्थियों को संत गाडगेबाबा के दुर्लभ छायाचित्र तथा गाडगेबाबा के जीवन चरित्र पर आधारित ग्रंथ देखे गये. जिसके कारण अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. दिलीप काले, डॉ. संदीप राउत, डॉ. भैयासाहब चिखले, प्रा. अंकुश गायकवाड आदि मान्यवर प्राध्यापको का आभार माना. प्रास्ताविक महाविद्यालय के इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. संदीप राउत ने तथा आभार था डॉ. भैयासाहब चिखले ने माना.

 

Related Articles

Back to top button