* अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अचलपुर/चांदुरबाजार/ दि.20-हाल ही में अचलपुर, चांदुर बाजार तहसील की तांडा बस्तिओं को विमुक्त जाति व घुमंतु जनजाति कल्याण समिति ने समिति ने भेंट दी और शाला तथा छात्रालयों की जांच की. इस अवसर पर समिति प्रमुख विधायक शांताराम मोरे, विधायक धनवंतराव वानखडे, सुरेश भोले, संजय दौंड, नितीन देशमुख, अपर सचिव मंगेश पिसाल, समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार उपस्थित थे.
समिति द्बारा चांदुर बाजार तहसील के बोराला गांव को भेंट दी जहा सीमेंट रास्तों की जांच की गई तथा अहिल्यादेवी होल्कर आश्रम शाला की विविध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां स्वच्छतागृह व्यवस्थित किए जाने के निर्देश समिति द्बारा दिए गये. उसी प्रकार शिरजगांव बंड की तांडा बस्तियों का जायजा समिति द्बारा लिया गया. यहां 54 लाभार्थियों के घरकुल मंजूर है.
सभी घरकुलों के काम गुणवत्तापूर्व किए जाए, ऐसे निर्देेश समिति द्बारा दिए गये. इसके पश्चात समिति ने घाटलाडकी स्थित तांडा बस्ती की समीक्षा की और स्थानीय लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी तथा चांदुर बाजार पंचायत समिति में बैठक लेकर विविध कामों की समीक्षा की. उसके पश्चात समिति द्बारा अचलपुर तहसील के नागरवाडी गांव में स्थित शाला का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.