अमरावती

विद्यार्थियों में रोजगार संबंधित विषय को उभारने हेतु विजिट

चांदुर बाजार/दि. २४– शालेय विद्यार्थियों में समग्र शिक्षा अभियान व कौशल विकास योजना अंतर्गत रिटेल इस विषय को पढ़ाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रोजगार के प्रति जागरूकता एवं रोजगार उपलब्ध करवाना होता है. स्थानीय नगर परिषद उर्दू विद्यालय में भी इस विषय पर ज्ञान दिया जाता है. पढाने के साथ साथ रिटेल संबंधित हर पहलु का ज्ञान हो इसके प्रति बच्चों की विजिट विविध प्रतिष्ठानों में कराई जाती है. नपा उर्द्ू विद्यालय के विद्यार्थियोें को भी सचिन शेरेकर के प्रतिष्ठान सप्तरंग मॉल रेडीमेट गारमेंट्स एवं ज्वेलरी स्टोर में भेट विजिट करवाई गई, जहां उन्होंने लेनदेन, प्रतिष्ठान चलाने एवं व्यवसाय को सीखा, प्रतिष्ठान के ओनर सचिन शेरेकर ने विद्यार्थियों को भरपूर सहयोग किया.साथ ही विद्यालय के मुख्याध्यापक जमील आफताब, पर्यवेक्षक सज्जाद खान, रिटेल विषय शिक्षक सागर वाघमारे व सहायक शिक्षक इलयास अहमद द्वारा मार्गदर्शन किया गया.

Back to top button